-
पांच घंटे तक नहीं होगा दर्शन
पुरी। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में कल श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन से कुछ समय के लिए वंचित रहना पड़ेगा। मंदिर में होने वाले बनकलागी अनुष्ठान के कारण श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, बनकलागी अनुष्ठान 23 अप्रैल (बुधवार) को संपन्न होगा। इस कारण दूसरे भोग मंडप अनुष्ठान के समापन के बाद शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सामान्य दर्शन बंद रहेंगे।
बनकलागी अनुष्ठान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं पर विशिष्ट सौंदर्य प्रसाधन लगाने की एक पारंपरिक धार्मिक प्रक्रिया है, जो समय-समय पर की जाती है।
श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने दर्शन की योजना इस अनुसार बनाएं और इस पवित्र अनुष्ठान के दौरान मंदिर प्रशासन का सहयोग करें। दर्शन निर्धारित समय के बाद पुनः शुरू होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
