Home / Odisha / बड़े भवनों में होगा अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों का थर्ड पार्टी सत्यापन

बड़े भवनों में होगा अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों का थर्ड पार्टी सत्यापन

  •  ओडिशा अग्निशमन विभाग ने की घोषणा

  •  हर छह महीने में होगी वैधता और मानकों की जांच

भुवनेश्वर। ओडिशा अग्निशमन विभाग अब राज्य के बड़े भवनों, अस्पतालों और शॉपिंग मॉल में अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन सिस्टम लागू करने जा रहा है। अग्निशमन सेवा महानिदेशक डॉ सुधांशु षाड़ंगी ने इसकी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि ओडिशा में हमने अब तक 5,800 इमारतों को फायर सेफ्टी लाइसेंस प्रदान किया है। लगातार नई-नई इमारतें बन रही हैं। ऐसे में किसी बड़े होटल या अस्पताल की जांच में ही 10 से 15 दिन लग जाते हैं। इसलिए सरकार ने थर्ड पार्टी अग्नि सुरक्षा ऑडिटर की नियुक्ति का निर्णय लिया है, जो इस प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाएगा।
नए सिस्टम के तहत, अग्निशमन विभाग द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी संस्थाएं प्रत्येक छह महीने में भवनों और मॉल में अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों की वैधता और मानकों की जांच करेंगी। यह देखा जाएगा कि भवनों के पास वैध अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र है या नहीं, और क्या वे निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं।
विभाग करेगा रिपोर्ट की जांच
थर्ड पार्टी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की अंतिम जांच दमकल विभाग करेगा, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नियमों का पालन हो रहा है। साथ ही 2027 से पहले बने भवनों की नियमित जांच की जाएगी, ताकि उनकी सुरक्षा मानकों की स्थिति का आकलन किया जा सके।
दमकल विभाग को मिलेंगे हाईटेक मोबाइल कंट्रोल वाहन
डॉ षाड़ंगी ने यह भी बताया कि अग्निशमन विभाग को उन्नत कैमरा सिस्टम से लैस मोबाइल कंट्रोल वाहन मिलेंगे। ये वाहन किसी भी बड़ी घटना के दौरान सीनियर अफसरों को मौके पर निगरानी और बेहतर समन्वय में मदद करेंगे।
अग्निशमन सेवा को मिलेगा के-9 स्क्वाड
इसके अलावा, दमकल विभाग मई महीने से के-9 डॉग स्क्वाड भी शुरू करेगा, जिसमें विदेश से प्रशिक्षित विशेष खोजी कुत्ते शामिल होंगे। इस स्क्वाड ने हाल ही में ओड्राफ मुख्यालय में फायर सर्विस सप्ताह के दौरान अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया है। यह पहल न केवल राज्य में अग्नि सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में तेजी से और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में भी मददगार साबित होगी।

Share this news

About admin

Check Also

पुरी लिटरेरी फेस्टिवल महाप्रभु जगन्नाथ को रहा समर्पित

 भाषा, साहित्य, सृजन, धरोहर और संस्कृति का संगम भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ को समर्पित पुरी लिटरेरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *