Home / Odisha / हैदराबाद की तर्ज पर बनेगा ओडिशा का मेगा रिंग रोड नेटवर्क

हैदराबाद की तर्ज पर बनेगा ओडिशा का मेगा रिंग रोड नेटवर्क

  •  ओडिशा के कानून, निर्माण और आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की घोषणा

  •  भुवनेश्वर-कटक समेत 11 शहरों को जोड़ेगा बाहरी रिंग रोड

  •  आईटी, हेल्थ और सर्विस सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार

  •  142 किमी लंबा होगा भुवनेश्वर-कटक रिंग रोड

  •  नयी रोड पॉलिसी से विकास को मिलेगा बूस्ट

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और उसके आस-पास के शहर अब हैदराबाद मॉडल की तर्ज पर आधुनिक रिंग रोड नेटवर्क से जुड़ने जा रहे हैं। 142 किलोमीटर लंबा रिंग रोड भुवनेश्वर और कटक को घेरते हुए आसपास के 11 शहरों को जोड़ेगा। ओडिशा के कानून, निर्माण और आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार की नई सड़क नीति से आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा क्षेत्रों को नई उड़ान मिलेगी। साथ ही, राज्य का समग्र शहरी ढांचा मजबूत होगा।
11 शहरों को जोड़ने की योजना
भुवनेश्वर-कटक के अलावा इस रिंग रोड से जिन शहरों को जोड़ा जाएगा, उनमें खनिज, उद्योग और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यह प्रोजेक्ट राजधानी क्षेत्र में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या को भी काफी हद तक कम करेगा।
स्टेट हाईवे अथॉरिटी पहले ही गठित
हरिचंदन ने बताया कि इस कार्य के लिए स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ ओडिशा पहले ही गठित हो चुकी है और भूमि अधिग्रहण व डिजाइनिंग का काम तेज़ी से चल रहा है।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में बकाया बिल होने पर भी नहीं कटेगी बिजली

भीषण गर्मी को लेकर उपमुख्यमंत्री का निर्देश भुवनेश्वर। तेज गर्मी से बेहाल ओडिशावासियों को बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *