-
सांसद ने स्मार्ट और स्वच्छ शहर की दिशा में सार्थक कदम उठाने की सलाह दी
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को एक हरित, स्वच्छ और औद्योगिक रूप से सशक्त शहर बनाने के उद्देश्य से कटक के वरिष्ठ सांसद तथा लोकसभा के अस्थायी सभापति भर्तृहरि महताब ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने भुवनेश्वर की प्रस्तावित नई रिंग रोड के दोनों ओर ग्रीन इंडस्ट्रीज़ ज़ोन और एक अत्याधुनिक कार्गो हब विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया है। यह क्षेत्र पूर्णतः स्मोक-फ्री होगा और केवल हरित तकनीक आधारित, पर्यावरण अनुकूल उद्योगों को ही इसमें शामिल किया जाएगा।
महताब ने कहा कि भुवनेश्वर राज्य की राजधानी होने के साथ-साथ पूर्वी भारत का एक प्रमुख शहरी और प्रशासनिक केंद्र भी है। यहां की जनसंख्या, व्यापारिक गतिविधियां और बुनियादी ढांचे में निरंतर वृद्धि हो रही है। ऐसे में एक सुनियोजित लॉजिस्टिक और औद्योगिक ढांचे की आवश्यकता है, जो भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
कार्गो हब होगा व्यापारिक विकास की रीढ़
उन्होंने सुझाव दिया कि भुवनेश्वर में एक विशेष कार्गो हब स्थापित किया जाए, जो रेल, सड़क और हवाई मार्ग से जुड़ा हो। यह न केवल ओडिशा के उत्पादों की ढुलाई और निर्यात को गति देगा, बल्कि राज्य को एक लॉजिस्टिक हब के रूप में भी विकसित करेगा। महताब ने कहा कि भुवनेश्वर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय व्यापारिक नक्शे पर अपनी भूमिका को और मज़बूत कर सकता है, यदि यहां एक पूर्ण सुविधा संपन्न कार्गो केंद्र स्थापित किया जाए।
ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन व पर्यावरण के साथ विकास
भर्तृहरि महताब ने यह भी स्पष्ट किया कि नई रिंग रोड के दोनों ओर केवल ग्रीन इंडस्ट्रीज को ही जगह दी जानी चाहिए। इससे न केवल शहर का पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि स्वच्छ और टिकाऊ विकास का भी मार्ग प्रशस्त होगा। इस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स, हरित ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) और स्टार्टअप आधारित आधुनिक उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक भारी और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की बजाय यह क्षेत्र तकनीक और नवाचार पर आधारित होना चाहिए।
रोजगार और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
इस तरह के प्रस्ताव से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि ओडिशा में नवाचार, अनुसंधान और हरित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी। यह पहल राज्य को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाएगी और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में भी सुधार लाएगी।
सरकारों को सुझाव
भर्तृहरि महताब ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से अपील की है कि इस तरह के दीर्घकालिक और दूरदर्शी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर जैसे शहरों में यदि पहले से ही सुनियोजित औद्योगिक और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए, तो आने वाले वर्षों में यह पूरे पूर्वी भारत के लिए एक मॉडल बन सकता है।