भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने महान संत-योद्धा श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महान संत-योद्धा श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। गुरु तेग बहादुर जी ने सिख पंथ के नौवें गुरु के रूप में अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाई। अपने अद्वितीय साहस और अटल संकल्प से उन्होंने न केवल सिख धर्म बल्कि पूरे मानव समाज को यह संदेश दिया कि सत्य, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान छोटा नहीं होता। कट्टरता के खिलाफ उनके संघर्ष और शहादत की गूंज आने वाली पीढ़ियों को सदा अपने धर्म और मूल्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देती रहेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
