-
लोगों को गर्मी से मिली राहत
भुवनेश्वर। शुक्रवार को भुवनेश्वर में अचानक हुई तेज बारिश और गरज-चमक ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई।
शुक्रवार की सुबह अचानक आकाश में काले बादल देखे गये और बारिश होने लगी। इस बारिश ने गर्मी के बीच राहत लेकर आई। बारिश ने वाहनों की गति को धीमा कर दिया और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोग अचानक हुई बारिश से बचने के लिए फ्लाईओवर और पुलों के नीचे शरण लेते नजर आए।
शहर के कई हिस्सों, विशेष रूप से निचले इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आईं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति और गंभीर हो गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही इस क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
