Home / Odisha / कोरापुट को मिला सुशासन का राष्ट्रीय पुरस्कार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कोरापुट को मिला सुशासन का राष्ट्रीय पुरस्कार

  •  समग्र विकास के लिए मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्ट प्रशासन पुरस्कार से होगा सम्मानित

भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले ने समग्र विकास, जनभागीदारी और कुशल प्रशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री उत्कृष्ट सार्वजनिक प्रशासन पुरस्कार प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है। यह पुरस्कार जिलों के समग्र विकास की श्रेणी में कोरापुट को प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान 21 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले सिविल सेवा दिवस समारोह के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार में एक स्मृति चिह्न (ट्रॉफी), एक प्रशस्ति पत्र और बीस लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसका उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन अथवा संसाधनों की कमी को पूरा करने में किया जाएगा।
कोरापुट में विभिन्न क्षेत्रों में हुआ समग्र विकास
कोरापुट जिला प्रशासन ने पिछले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण, कृषकों के हित में योजनाओं और जनजीवन की गुणवत्ता सुधारने हेतु अनेक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया है।
जनभागीदारी पर आधारित कार्यशैली, पारदर्शी प्रशासन और योजनाओं का जमीनी स्तर पर सशक्त क्रियान्वयन इस उपलब्धि के मुख्य आधार रहे हैं।
पुरस्कार से मिलेगी नई ऊर्जा
यह पुरस्कार न केवल कोरापुट के लिए, बल्कि पूरे ओडिशा के लिए गर्व का विषय है। इससे अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे जनकल्याण, सुशासन और समावेशी विकास को प्राथमिकता देते हुए अपने कार्यों को जनहित में आगे बढ़ाएं। यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि यदि संकल्प, समर्पण और जनभागीदारी के साथ कार्य किया जाए तो कोई भी जिला देशभर में एक आदर्श बन सकता है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने दी बधाई
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कोरापुट के जिलाधिकारी वी कीर्ति वासन और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरापुट जिले को प्रधानमंत्री उत्कृष्ट प्रशासन पुरस्कार 2024 के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई। जिले के समग्र विकास हेतु इनका प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। आशा है कि यह टीम भविष्य में भी नये कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी और अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनेगी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान कोरापुट जिला प्रशासन की समर्पित सेवा, समावेशी विकास और सुशासन के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। ओडिशा को आप पर गर्व है।
अन्य उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने लिखा कि जिलाधिकारी वी कीर्ति वासन और उनकी टीम को हार्दिक बधाई। समग्र विकास के क्षेत्र में कोरापुट की यह उपलब्धि प्रशंसनीय है और यह राज्य में जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों का प्रमाण है।

Share this news

About admin

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *