-
नवीन पटनायक, धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप षड़ंगी और भाजपा नेताओं ने जतायी संवेदना
भुवनेश्वर. बालेश्वर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन मोहन दत्त के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बालेश्वर के विधायक मदन मोहन दत्त के चिकित्साधीन स्थिति में देहावसान होने की खबर सुनकर दुःखी हूं. ऐसी दुखद स्थिति में शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना करता हूं.
उल्लेखनीय है कि बालेश्वर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन मोहन दत्त का निधन हो गया है. भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पुत्र मानस दत्त ने उनके पिता के निधन के बारे में जानकारी दी. वह 61 साल के थे तथा हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. वह किडनी से संबंधित बीमारी से भी पीड़ित थे. दत्त भारतीय जनता पार्टी के बहुत अच्छे संगठक माने जाते हैं. बालेश्वर जिले में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उनकी काफी भूमिका रही. पहली बार वह विधानसभा के लिए चुने गये थे. वह काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन पर बालेश्वर में शोक व्याप्त है.
मदन मोहन दत्त का असामयिक मौत बिना बादल के बज्र जैसा – प्रताप षड़ंगी
बालेश्वर से लोकसभा सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने कहा कि मदन मोहन दत्त के असामयिक मौत उनके लिए बिना बादल के बज्र जैसा है. उनके निधन से वह स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को हक दिलाने के लिए उन्होंने हमेशा से अन्याय, अनीति व शोषण के खिलाफ संघर्ष किया. इस तरह की दुखद घड़ी में उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं तथा उनके मित्र, परिवार के लोग व शुभेच्छुओं को इस दुःख को सहन करने के लिए धैर्य प्रदान करने के लिए महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं.
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने व्यक्त किया शोक
बालेश्वर सदर के विधायक तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन मोहन दत्त के निधन पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दत्त के निधन की खबर सुनकर वह दुःखी हैं. वह मेरे भाई जैसे थे. उनका जीवन लोगों के लिए समर्पित था. उन्होंने कहा कि उन्होंने दत्त के पुत्र मानस दत्त से बात की है. इस तरह के दुःखद समय में परिवार के लोगों को भगवान जगन्नाथ धैर्य प्रदान करें.
प्रतिपक्ष के नेता व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया
प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने विधायक मदन मोहन दत्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दोनों ने उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.