Home / Odisha / राजभवन ने डीजल-पेट्रोल को कहा अलविदा

राजभवन ने डीजल-पेट्रोल को कहा अलविदा

  • राज्यपाल ने दिखाई नई राह, अब चले रहे हैं इलेक्ट्रिक कार से

भुवनेश्वर। ओडिशा के राजभवन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए डीजल और पेट्रोल जैसे पारंपरिक ईंधनों को अलविदा कह दिया है। अब राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति आधिकारिक कार्यों के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग कर रहे हैं। उनके काफिले में कुल चार कारें ऐसी हैं। राज्यपाल की पूरी टीम इलेक्ट्रिक वाहन का ही प्रयोग कर रही है।

राजभवन की इस पहल ने न केवल सरकारी मशीनरी को एक सकारात्मक संदेश दिया है, बल्कि आम नागरिकों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित किया है।

देखने में राज्यपाल का नया वाहन एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कार है, रंग काला है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। राज्यपाल का यह निर्णय केंद्र सरकार की ग्रीन मोबिलिटी नीति और ऊर्जा संरक्षण के अभियान को बल देता है। केंद्र सरकार वर्षों से सरकारी संस्थानों और अधिकारियों को पारंपरिक ईंधन की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अब ओडिशा के राजभवन से इसकी ठोस शुरुआत देखी जा रही है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणा

राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हुए न केवल ईंधन की बचत का उदाहरण प्रस्तुत किया है, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाया है।

लोगों में बढ़ रही जागरूकता

राज्यपाल की इलेक्ट्रिक कार को देखकर राजधानी भुवनेश्वर की सड़कों पर आम नागरिकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। अक्सर माना जाता है कि जब किसी राज्य का संवैधानिक प्रमुख स्वयं पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाता है, तो उसका व्यापक सामाजिक प्रभाव पड़ता है। राजभवन की यह पहल आने वाले समय में अन्य विभागों, अधिकारियों और आम जनता को भी पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने की प्रेरणा देगी।

Share this news

About admin

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *