-
आय से अधिक संपत्ति मामले में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी
-
लगभग 22 लाख रुपये नकदी बरामद, जांच जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने बुधवार को अनुगूल जिले के आठमल्लिक ब्लॉक में कार्यरत सहायक कार्यपालक अभियंता श्री रामचंद्र सतपथी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की।
विजिलेंस की यह बड़ी कार्रवाई अनुगूल, ढेंकनाल, कटक और कलाहांडी जिलों के कुल आठ स्थानों पर की गई। विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, कटक द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर सात उप पुलिस अधीक्षक, 15 निरीक्षक और अन्य कर्मियों की टीम ने यह छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान श्री सतपथी के सरकारी और निजी आवास, कार्यालय और उनके रिश्तेदारों व ससुराल पक्ष के परिसरों की भी तलाशी ली गई।
एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत, विजिलेंस अधिकारियों ने कलाहांडी जिले के जुनागढ़ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी एवं सतपथी के दामाद डॉ. तपन कुमार त्रिपाठी के घर से लगभग 22 रुपये लाख नकद बरामद किए हैं। नकद राशि जब्त कर ली गई है और सतपथी एवं डॉ. त्रिपाठी दोनों से धन के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।