Sat. Apr 19th, 2025
  • 4,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने धर-दबोचा

भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने नयागढ़ जिले के सरनकुल थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) राजेश कुमार श्रीचंदन को 4,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस विभाग की टीम ने उन्हें मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा था।

विजिलेंस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह रिश्वत एक शिकायतकर्ता से उसके पिता की मदद करने के एवज में मांगी गई थी, जिनके खिलाफ सरनकुल थाना में कुछ दिन पहले एक मामला दर्ज हुआ था।

 शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एसआई श्रीचंदन, जो उस मामले के जांच अधिकारी थे, ने उसके पिता को राहत दिलाने के बदले में रिश्वत की मांग की। शिकायत के आधार पर ओडिशा विजिलेंस ने 15 अप्रैल 2025 को एक जाल बिछाया था।

विजिलेंस टीम ने एसआई श्रीचंदन को सरनकुल थाना के सामने 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। पूरी राशि उसकी व्यक्तिगत हिरासत से बरामद कर साक्षियों की उपस्थिति में जब्त कर ली गई।

इसके बाद भुवनेश्वर स्थित उनके आवास और सरनकुल थाने में स्थित कार्यालय में एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्रियां जब्त की गईं।

इस संबंध में भुवनेश्वर विजिलेंस थाना में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

राजेश कुमार श्रीचंदन वर्ष 2017 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने 2 जनवरी 2017 को सरकारी सेवा में प्रवेश किया था। उन्होंने नयागढ़ जिले के विभिन्न थानों में सेवाएं दी हैं और अक्टूबर 2024 से सरनकुल थाने में कार्यरत थे।

Share this news