Home / Odisha / नयागढ़ में पटाखा विस्फोट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

नयागढ़ में पटाखा विस्फोट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

  • इलाज के दौरान एक महिला का हाथ काटना पड़ा

  • अवैध तरीके से होता था पटाखे का निर्माण

नयागढ़। ओडिशा के नयागढ़ जिले के गणिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णपाली गांव में रविवार दोपहर एक पटाखा विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अच्युत प्रधान, गीता प्रधान और बहादुर प्रधान के रूप में की गई है।

तीनों को तुरंत नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां गीता प्रधान की हालत गंभीर होने पर उन्हें उन्नत इलाज के लिए भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट एक स्थानीय पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से पटाखा निर्माण के दौरान हुआ। धमाका इतना तेज था कि पास के एस्बेस्टस छत वाले एक घर की दीवारें भी गिर गईं।

बहादुर प्रधान, जो विस्फोट में घायल हुए, ने बताया कि बारिश शुरू होने पर मैं फार्म को ढकने गया था। तभी धमाका हुआ और मैं घायल हो गया। मुझे नहीं पता था कि अंदर पटाखे रखे गए हैं।

नयागढ़ जिला अस्पताल के डॉ पितावास नायक ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उनके बाएं हाथ को काटना पड़ा।

दसपल्ला एसडीपीओ मदन मोहन प्रधान ने कहा कि हमने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि नयागढ़ जिले में पिछले कुछ महीनों के भीतर यह एक और पटाखा विस्फोट की घटना है, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मार्च महीने तक ओडिशा होगा नक्सलमुक्त

    एंटी-नक्सल ऑपरेशन के एडीजी संजीव पंडा ने निर्धारित किया     एंटी-नक्सल ऑपरेशन …