-
अंबेडकर जयंती के अवसर पर जमकर बोला हमला
भुवनेश्वर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आने वाले दिनों में इन दोनों दलों की “कच्ची चिट्ठा” जनता के सामने उजागर करेगी।
सामल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्षमय जीवन में कांग्रेस और पंडित नेहरू ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया था, उसे देश को जानना चाहिए। उन्होंने बताया कि किस तरह अंबेडकर को कांग्रेस की ओर से उपेक्षित किया गया, कैसे उन्हें मजबूरी में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा और कांग्रेस ने उनके जीवनकाल के साथ-साथ मृत्यु के बाद भी उनके प्रति कैसा व्यवहार किया।
भाजपा नेता ने बताया कि अगले 15 दिनों तक प्रदेशभर में इस मुद्दे पर चर्चा और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम गांव से लेकर बुद्धिजीवियों के मंच तक होंगे, ताकि आम जनता को सच से अवगत कराया जा सके।
मनमोहन सामल ने कहा कि बीजद और कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती हैं, जबकि भाजपा अंबेडकर जी के सिद्धांतों और उनके सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।