Sat. Apr 19th, 2025
  • ओड़िया नववर्ष पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने की बड़ी घोषणा

  • विकास के लिए 215 करोड़ रुपये की योजना

भुवनेश्वर। ओड़िया नववर्ष और महा विषुव संक्रांति के पावन अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने केन्दुझर जिले स्थित प्रसिद्ध घाटगांव माँ तारिणी मंदिर के समग्र विकास के लिए 215 करोड़ रुपये की विशाल योजना की घोषणा की है।

यह घोषणा मुख्यमंत्री ने सोमवार को की, जो राज्य सरकार की ओडिशा की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 215 करोड़ रुपये की प्रस्तावित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के तहत केवल मंदिर की मरम्मत और सौंदर्यीकरण ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े संपर्क मार्गों, तीर्थयात्रियों की सुविधाएं, पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, आध्यात्मिक पर्यटन सहयोग जैसी बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि मां तारिणी लाखों ओड़िया श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक हैं। यह परियोजना इस पवित्र तीर्थ को एक प्रमुख आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध

प्रस्तावित विकास योजना में आधुनिक सुविधाओं जैसे कि आवास गृह (रेस्ट हाउस), सांस्कृतिक व्याख्या केंद्र, भोजनालय (फूड कोर्ट) और सुरक्षा व्यवस्था शामिल होंगी, जिससे खासकर त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

श्रद्धालुओं में उत्साह

घोषणा के बाद स्थानीय निवासियों, श्रद्धालुओं और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखा गया। उनका मानना है कि इस कदम से न केवल मंदिर परिसर का आधुनिकीकरण होगा, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

परंपरा और विरासत के अनुरूप होगा विकास कार्य

परियोजना की योजना और क्रियान्वयन विरासत संरक्षण विशेषज्ञों, मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह और सहयोग से किया जाएगा, ताकि विकास कार्य मंदिर की पारंपरिक शैली, सांस्कृतिक मूल्यों और धार्मिक मर्यादा के अनुरूप हो।

Share this news