Sun. Apr 13th, 2025
  • संदिग्ध हालात में फरार हुए हमलावर

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एयरफील्ड थाना क्षेत्र के सुन्दरपदा इलाके में शुक्रवार को एक 48 वर्षीय बिल्डर की कुछ अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान भीमपुर निवासी सस्मित बिस्वाल उर्फ चीनू के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस दर्दनाक घटना से राजधानी में हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की वजह ज़मीन को लेकर चल रहा विवाद था।

जानकारी के अनुसार, सस्मित किसी जमीन पर अपना दावा ठोकने पहुंचे थे और उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटकर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायल सस्मित को तुरंत कैपिटल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन, रिश्तेदार और मित्र बड़ी संख्या में कैपिटल अस्पताल पहुंचे।

मृतक के भाई लिंगराज साहू ने बताया कि स्थानीय गांव के कुछ लोग, जिनमें चार भाई भी शामिल हैं, जमीन को लेकर बार-बार विवाद करते थे और पैसे की मांग करते थे। पहले भी उन्होंने जबरन जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बना दी थी।

इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *