Mon. Apr 14th, 2025
  • ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

  • पौधों के नाम पर हो रही थी गांजा की तस्करी

कोरापुट। ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। यह गांजा बुडिंग जंगलों से राजस्थान ले जाया जा रहा था। कोरापुट के पाडुआ थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

तस्करों ने जिस ट्रक में गांजा की तस्करी की थी, वह बाहर से पौधों को ढोने वाला ट्रक प्रतीत हो रहा था। लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा छिपा मिला। जब्त किए गए गांजा की स्थानीय बाजार में कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है, जबकि अन्य राज्यों में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

अन्य आरोपी फरार 

मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि यह अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क है और इसके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

तस्करी का चालाक तरीका 

बताया गया है कि यह घटना दर्शाती है कि तस्कर वैध कृषि सामग्री जैसे पौधों के नाम पर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। यह कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है, जिससे निपटने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और जांच अभियान चला रही है। पुलिस ने कहा है कि पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *