-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने किया ऐलान
-
चालू वित्तवर्ष में जगतसिंहपुर, भद्रक, नवरंगपुर और ढेंकानाल जिले में खुलेगा
-
चार जिलों में डेंटल मेडिकल कालेज अस्पताल खुलेगा
-
स्वास्थ विभाग के लिए लभग 15 हजार करोड़ का बजट में प्रवाधान
-
24 सालों में जो नहीं हुआ, 10 महीनों में डबल इंजन सरकार ने किया
कटक। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य की स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि ओडिशा को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 वर्षों में जो नहीं हुआ, वह अब डबल इंजन की सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं और बहुत जल्द दो नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में जगतसिंहपुर, भद्रक, नवरंगपुर और ढेंकानाल जिलों में भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आने वाले वर्षों में राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोले जाएंगे ताकि लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य के चार जिलों में डेंटल मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोले जाएंगे। इससे दंत चिकित्सा के क्षेत्र में भी लोगों को विशेषज्ञ सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए इस वर्ष लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारती है। चाहे बात हो धान की एमएसपी बढ़ाने की, सुभद्रा योजना शुरू करने की, या आयुष्मान भारत-गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत 3.50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने की — हम हर क्षेत्र में ठोस काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वारों को खोलने का ऐतिहासिक निर्णय उनकी सरकार ने लिया, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।
शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल डॉप-आउट दर को कम किया और प्रयास भी जारी है। गरीब बच्चियों की शादी, मध्यान भोजन योजना और गरीबों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं।
ग्रामीण विकास पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘विकसित गांव, विकसित पंचायत योजना’ के तहत राज्य की पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
खेल और युवाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हर प्रखंड में एक स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। इससे ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर मिलेगा और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि ओडिशा अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगा। हमने केवल 10 माह में जो काम किए हैं, वह पिछले 24 वर्षों में नहीं हुआ। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता और संकल्प के साथ ओडिशा को ‘विकसित राज्य’ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
इन घोषणाओं के साथ मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि अब ओडिशा में विकास सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव, पंचायत, हर प्रखंड और हर जिले तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।