Fri. Apr 18th, 2025
CM MAJHI (1)
  • सभी ज़िलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

  • केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा करेंगे कटक से शुभारंभ

  • 3.5 करोड़ लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ

भुवनेश्वर। ओडिशा 11 अप्रैल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) लागू करने वाला देश का 34वां राज्य बन जाएगा। इसके साथ ही ‘आयुष्मान वयो-वंदन योजना’ और राज्य सरकार की ‘गोपबंधु जन आरोग्य योजना’ (जी-जय) को भी एकीकृत कर एक संयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस मेगा योजना का शुभारंभ गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे कटक के बालिजात्रा मैदान से करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और प्रभाती परिडा, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग भी मौजूद रहेंगे।
तीन केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे उपस्थित
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए ओडिशा से तीन केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
1405 पीएचसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भाग लेंगे
राज्य के 1405 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे। इस योजना के राज्यव्यापी शुभारंभ को लेकर सभी ज़िलों में भी समारोह आयोजित किए जाएंगे, जहां संबंधित जिले के मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
3.5 करोड़ लोगों को होगा लाभ
नई योजना, जिसे संभावित रूप से ‘आयुष्मान भारत-गोपबंधु जन आरोग्य योजना’ (एबी-जीजय) नाम दिया जाएगा, राज्य की लगभग 1.3 करोड़ परिवारों के 3.5 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाएगी।
योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज मिलेगा, जिसमें महिलाओं के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा कवर भी शामिल है। देशभर के 29,000 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में लाभार्थियों को यह सुविधा प्राप्त होगी।

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *