Fri. Apr 18th, 2025
MOTAR ओडिशा मोटर परिवहन चालक एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड का वेब पोर्टल लॉन्च
  • राज्य के हजारों मोटर चालक एवं कर्मचारी होंगे लाभान्वित

भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने मोटर वाहन चालकों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ओडिशा मोटर परिवहन चालक एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड का आधिकारिक वेब पोर्टल ड्राइवर वेलफेयर डॉट ओडिशा डॉट जीओवी डॉट इन को लॉन्च किया है।
इस पोर्टल की शुरुआत आज खारवेल भवन, भुवनेश्वर में आयोजित बोर्ड की चौथी बैठक के दौरान वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना द्वारा की गई। मंत्री ने बताया कि अब चालक एवं कर्मचारी ऑनलाइन ही सदस्यता पंजीकरण और अनुकंपा आधारित सहायता के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसी भी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
मंत्री जेना ने कहा कि यह पोर्टल राज्य के हजारों मोटर चालकों एवं कर्मचारियों को लाभान्वित करेगा और सहायता की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं कुशल बनाएगा।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री जेना ने कहा कि सरकार चालकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कल्याण बोर्ड के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस बैठक में भुवनेश्वर एकाम्र विधायक बाबू सिंह, वाणिज्य विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी, परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर, श्रम आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, सिविल सोसाइटी के सदस्य, चालक संघों के प्रतिनिधि सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अनुकंपा सहायता की आयु सीमा 65 वर्ष करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अनुकंपा सहायता की आयु सीमा को 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक चालकों के परिवार लाभान्वित हो सकें। इस मुद्दे पर गहराई से विचार के लिए एक सब-कमेटी गठित की जाएगी, जो भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और अन्य प्रासंगिक तथ्यों का अध्ययन कर अंतिम निर्णय लेगी।
सरकारी सहायता से जुड़ेंगे ऑटो चालक
साथ ही बैठक में ऑटो चालकों को सरकारी सहायता से जोड़ने, श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण व्यवस्था और इसके प्रचार-प्रसार पर भी विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने ऑटो चालक संघों के प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया।
मंत्री जेना ने दोहराया कि “जनता की सरकार” चालकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उनके कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाते रहेंगे।
बैठक में ड्राइवर संघ के प्रतिनिधि प्रशांत मेंडुली, आदित्य बेहरा, दीपक पटनायक, प्रशासनिक अधिकारी धनंजय सेनापति तथा मुख्य वित्त अधिकारी प्रभात जेना समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *