Home / Odisha / घटिकिया में बीडीए बनाएगा ‘तेलंगाना मॉडल’ मार्केट और आवासीय कॉम्प्लेक्स

घटिकिया में बीडीए बनाएगा ‘तेलंगाना मॉडल’ मार्केट और आवासीय कॉम्प्लेक्स

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के तेजी से विकसित हो रहे घटिकिया इलाके को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक बड़ी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत एक अत्याधुनिक सामुदायिक बाजार और आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, खंडगिरि-खुर्दा क्षेत्र के निकट 2.79 एकड़ जमीन पर यह परियोजना बनाई जाएगी। इसमें तीन मंजिला वातानुकूलित सामुदायिक बाजार होगा जिसमें लगभग 220 दुकानें होंगी।

प्रत्येक दुकान की न्यूनतम आंतरिक जगह 150 वर्ग मीटर होगी। इसके अलावा चौड़े गलियारे, अलग सीढ़ियां, स्टोरेज यूनिट और शौचालय जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।

इसके साथ ही, शाकाहारी और मांसाहारी वस्तुओं के लिए अलग-अलग ज़ोन बनाए जाएंगे ताकि विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतें पूरी की जा सकें।

तेलंगाना के गजवेल मॉडल से प्रेरणा 

इस परियोजना का डिजाइन तेलंगाना के गजवेल में बने सफल मॉडल से प्रेरित होगा। बाजार का 60% हिस्सा पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें मुख्य पार्किंग पहली बेसमेंट में होगी। बाजार और आवासीय परिसर के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे ताकि भीड़भाड़ न हो।

प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे बाजार के भीतर रोशनी और हवा की पर्याप्त व्यवस्था हो सके।

निवेश मॉडल और समय-सीमा 

बीडीए ने इस परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित करने के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं। इसके अप्रैल के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

विकास का केंद्र बन रहा है घटकिया 

एक समय में भुवनेश्वर का बाहरी इलाका रहा घटिकिया अब तेजी से रीयल एस्टेट और संस्थागत विकास का केंद्र बन रहा है। इस परियोजना से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि भुवनेश्वर के मुख्य हिस्से की भीड़ को भी कम करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार पहले ही राजधानी की सीमाओं को बढ़ाकर उसे विस्तार देने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, ताकि बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक दबाव को बेहतर ढंग से संभाला जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …