Home / Odisha / ओडिशा सूचना आयोग को मिला नया नेतृत्व

ओडिशा सूचना आयोग को मिला नया नेतृत्व

  • मनोज कुमार परिडा बने मुख्य सूचना आयुक्त

  • दो अन्य सूचना आयुक्त भी किए गए नियुक्त

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज कुमार परिडा को ओडिशा अधिकार सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है।

मनोज परिडा  एजीएमयूटी  कैडर के एक पूर्व नौकरशाह हैं। अपने साथ वर्षों का प्रशासनिक अनुभव लेकर आयोग का नेतृत्व करेंगे।

परिडा के साथ-साथ दो अन्य को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रणबिंदु आचार्य, उच्च न्यायालय की अधिवक्ता कल्पना पटनायक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पवित्र मंडल शामिल हैं।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …