भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में एक राष्ट्र- एक चुनाव की पहल को समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव केवल एक चुनावी सुधार नहीं है, बल्कि यह भारत के लोकतंत्र को अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी और विकासोन्मुख बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है। इसके क्रियान्वयन के बाद देश बार-बार चुनावों की प्रक्रिया से निकलकर, एक स्थिर नीति निर्माण के साथ विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होगा तथा प्रशासनिक तंत्र जनता की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित रह सकेगा। आइए, हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक बदलाव का समर्थन करें और भारत को एक सशक्त, संगठित और विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
