भुवनेश्वर। ओड़िया पक्ष-2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आओ किताबें खरीदें अभियान में भाग लेने के लिए राज्यवासियों से अपील की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ओड़िया पक्ष-2025 के अवसर पर राज्यभर में आओ किताबें खरीदें अभियान आयोजित किया जा रहा है। आइए, इस अभियान में भाग लें और किताबें खरीदें, साथ ही इन्हें दूसरों को उपहार में दें। इस पहल का उद्देश्य लेखक और पाठकों के बीच गहरे संबंध स्थापित करना और पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाना है। हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से इस पहल को समर्थन देने की अपील की और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
