-
कहा- वोट हथियाने के लिए नाटक करने वाले कुछ बीजद नेताओं का मुखौटा उतारने की आवश्यकता
भुवनेश्वर। वक्फ विधेयक के मामले को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) के कुछ नेताओं द्वारा अल्पसंख्यक वोटों को हथियाने के लिए नाटक किया जा रहा है। ऐसे नेताओं का मुखौटा उतारा जाना आवश्यक है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने ये बातें कहीं।
बिस्वाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का संसद में पारित होना देश के लोकतंत्र के लिए शुभ है। इसके पारित होने से देश के पसमांदा मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के मुस्लिमों को न्याय मिलेगा। साथ ही वक्फ से जुड़े जमीन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। वक्फ की संपत्ति की ऑडिट की जाएगी और इसे कानून तथा प्रशासनिक नियमों के दायरे में लाया जाएगा, जो स्वागत योग्य कदम है।
अनिल ने ओडिशा में बीजद के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजद के राज्यसभा सांसदों ने जब वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में वोट दिया, तो राज्य के कुछ बीजद नेताओं ने विरोध जताया और नवीन बाबू के खिलाफ बयान दिए। नवीन बाबू ने इन नेताओं की बात नहीं सुनी। इसलिए क्या ये नेता अब इस्तीफा देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर जो नेता राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, अब उन्हें अपने असली उद्देश्य को स्पष्ट करना चाहिए। वे जो नाटक कर रहे हैं, वह सिर्फ अपने चुनाव क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों को लेकर चिंतित हैं और इस कारण इस मुद्दे पर हल्ला कर रहे हैं। इन नेताओं ने जीवनभर सत्ता का आनंद लिया है। अब ये नेता अपने अल्पसंख्यक वोट के लिए मगरमच्छ आंसू बहा रहे हैं। ऐसे लोगों का मुखौटा उतारा जाना चाहिए।