नई दिल्ली। ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका के कारण घरेलू शेयर बाजार में 3 अप्रैल से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। सोमवार की जबरदस्त गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज शानदार वापसी की। दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 प्रतिशत तक उछल गए। हालांकि, बाद में मुनाफा वसूली होने की वजह से दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.49 प्रतिशत और निफ्टी 1.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पीएसयू बैंक, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर के शेयरों की सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, आईटी, मेटल, एनर्जी, टेक और हेल्थकेयर इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.18 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 396.67 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 389.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.42 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया। आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,083 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,092 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 872 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 119 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,572 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,201 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 371 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ और सिर्फ 1 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान में और सिर्फ 1 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 875.83 अंक उछल कर 74,013.73 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 600 अंक लुढ़क कर 73,424.92 अंक के स्तर तक आ गया। इसके बाद दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्स 1,721.49 अंक की मजबूती के साथ 74,859.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 अंक से ज्यादा फिसल कर 1,089.18 अंक की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 285.15 अंक की मजबूती के साथ 22,446.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में मामूली उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से यह सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 175 अंक टूट कर 22,270.85 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे दोपहर 1 बजे के करीब यह सूचकांक 535.60 अंक की उछाल के साथ 22,697.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से 150 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 374.25 अंक की तेजी के साथ 22,535.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जियो फाइनेंशियल 5.29 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 4.47 प्रतिशत, सिप्ला 3.46 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.44 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 3.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गैनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, दिग्गज कंपनियों में अकेला पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का शेयर 0.16 प्रतिशत की गिरावट के लूजर्स लिस्ट में शामिल हुआ।
साभार – हिस