भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना को मंगलवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में ओडिशा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई।
राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर ओईआरसी के प्रमुख सदस्य और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
उनकी नियुक्ति ओडिशा ऊर्जा विभाग द्वारा 28 मार्च 2025 को जारी आधिकारिक अधिसूचना के तहत की गई थी। इससे पहले सूरेश महापात्र इस पद पर थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप कुमार जेना, जो 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, ने 26 फरवरी 2023 से 30 जून 2024 तक ओडिशा के मुख्य सचिव के रूप में सेवा की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
