भुवनेश्वर। भुवनेश्वर (एकाम्र) से बीजेपी विधायक बाबू सिंह ने बीजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कुछ भी बीजद में हो रहा है वह नवीन पटनायक के इशारे पर हो रहा है। बीजद में जो कुछ हो रहा है उसके मुख्य नायक भी नवीन पटनायक हैं और वही खलनायक भी हैं। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू एक ‘साइलेंट किलर’ हैं। जो भी घटनाएँ हो रही हैं, वो पूरी तरह से नवीन बाबू द्वारा ही प्रायोजित हैं।
बाबू सिंह ने कहा कि नवीन बाबू कभी नायक बन जाते हैं, तो कभी खलनायक बनकर ओडिशा की जनता के सामने आ जाते हैं। सब कुछ उनके इशारे पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 25 वर्षों के शासन में नवीन पटनायक ने कई नेताओं को अपने पास रखा और कईयों को हटा दिया। जिनके साथ वह दिन-रात काम करते थे, अब वही लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं।
