-
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद, 16 बंकर ध्वस्त
राउरकेला/चाईबासा। सुरक्षा बलों ने सोमवार को ओडिशा और झारखंड की सीमा पर स्थित सारंडा के घने जंगलों में माओवादियों के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया। खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई इस संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और माओवादी गतिविधियों से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया गया है।
विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा की गई इस सटीक और रणनीतिक कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), प्रत्येक का वजन करीब 5 किलोग्राम, समेत डेटोनेटर, माओवादी बैनर, पोस्टर, एक रेडियो और अन्य सामग्री जब्त की।
इसके साथ ही माओवादियों द्वारा बनाए गए 16 भूमिगत बंकरों को भी नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने इसे माओवादियों की उपस्थिति और योजनाओं को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।
माओवादी प्रभाव खत्म करने की मुहिम तेज
यह अभियान केंद्र सरकार की माओवादी प्रभाव को खत्म करने की लगातार कोशिशों का हिस्सा है। एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमें चाईबासा क्षेत्र में सक्रिय निगरानी कर रही हैं। एसटीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य इन इलाकों में माओवादी गतिविधियों को लगातार बाधित करते रहना है।
फरवरी में माओवादी स्वास्थ्य शिविर का खुलासा
इससे पहले फरवरी महीने में सुरक्षा बलों ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित चिंतलनार के घने जंगलों में माओवादियों द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य शिविर का भी भंडाफोड़ किया था। सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक ऑटोमेटेड आई-टेस्टिंग डिवाइस, गर्म पानी की थैलियां और बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद की गई थीं।