-
पारिवारिक कलह की आशंका
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पालिबंधा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो बच्चों ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय बेटी, 23 वर्षीय बेटे और उनकी मां के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार में लंबे समय से चल रही आपसी कलह इस दुखद कदम की वजह मानी जा रही है।
तीनों को तुरंत ही ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक रूप से पारिवारिक तनाव को आत्महत्या की वजह बताया है। हालांकि, जांच पूरी होने तक अधिकारियों ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है। इस हृदयविदारक घटना से पालिबंधा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वे आगे आएं। जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
