भुवनेश्वर। प्रख्यात साहित्यकार, लेखक व पत्रकार डॉ सूर्यकांत बाली के निधन पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रख्यात साहित्यकार, लेखक एवं पूर्व संपादक डॉ सूर्यकांत बाली के निधन का दुःखद समाचार मिला। वे न केवल एक सिद्धहस्त पत्रकार थे, बल्कि भारतीय साहित्य और समाज के सजग चिंतक भी थे। उन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा दी और जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया। उनका जाना न केवल साहित्य जगत बल्कि पत्रकारिता की दुनिया के लिए भी एक बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
