-
ब्रिटिश सैंड मास्टर अवार्ड जीतना
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने प्रसिद्ध रेत कला विशेषज्ञ सुदर्शन पटनायक को ब्रिटिश सैंड मास्टर अवार्ड ‘फ्रेड डैरिंगटन’ 2025 में जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। सुदर्शन पटनायक पहले भारतीय कलाकार हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राज्यपाल ने पटनायक की इस अद्वितीय उपलब्धि की सराहना की और उनकी पुरस्कार प्राप्त रेत मूर्ति के महत्व को रेखांकित किया। पटनायक की 10 फीट लंबी रेत की मूर्ति भगवान गणेश की थी, जो ‘विश्व शांति’ का संदेश देती है, और इसने आयोजन में वैश्विक स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की।
राज्यपाल ने पटनायक की असाधारण कला और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भारत की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
