भुवनेश्वर। राज्यपाल डा हरिबाबू कंभमपति ने राम नवमी के पावन अवसर पर भुवनेश्वर के जनपथ पर स्थित राम मंदिर जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन किया। राज्यपाल ने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राम नवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का दर्शन प्राप्त हुआ। मैंने प्रभु श्री राम जी से सम्पूर्ण राष्ट्र की शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। वहाँ गूंजते हुए मंत्रोच्चार, भक्ति की भावधारा और आध्यात्मिक ऊर्जा ने इस अनुभव को अत्यंत आत्मविभोर कर देने वाला बना दिया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श सदा हमारे जीवन का पथ प्रदर्शन करते रहें, यही प्रार्थना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
