-
217 करोड़ की 35 नई योजनाओं की रखी आधारशिला
-
मारगुड़ा महोत्सव के अवसर पर 103.49 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
नुआपड़ा। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नुआपड़ा जिले को विकास की नई सौगात दी। उन्होंने जिले में 103.49 करोड़ रुपये की लागत से बनी 26 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वहीं 217.49 करोड़ रुपये की लागत वाली 35 नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री माझी ने यह शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम जिले में आयोजित मारगुड़ा महोत्सव-2025 के दौरान मिनी स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 12 साल पूरे होने तक ओडिशा एक विकसित और समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा।
हर वर्ग तक पहुंचेगी सरकार की योजना: सीएम
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार द्वारा और भी कई बड़े विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी।
12 वर्षों के बाद मारगुड़ा महोत्सव की वापसी
सीएम माझी ने कहा कि 12 वर्षों के बाद आयोजित हो रहा मारगुड़ा महोत्सव इस भूमि की सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है। उन्होंने इसे भगवान जगन्नाथ के नवकलेवर से तुलना करते हुए कहा कि जैसे नवकलेवर में भगवान को नया रूप मिलता है, वैसे ही मारगुड़ा महोत्सव भी एक नई पहचान और परंपरा के साथ लौट आया है। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री माझी गोतमा हवाई पट्टी पर पहुंचे और वहां से गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना कर महोत्सव स्थल की ओर रवाना हुए।