Home / Odisha / कलिंग स्टेडियम में विशाल योग महोत्सव कल

कलिंग स्टेडियम में विशाल योग महोत्सव कल

  •  भुवनेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 75 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम की शुरुआत

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर एक विशाल योग महोत्सव आगामी 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के साथ ही 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75 दिवसीय काउंटडाउन की शुरुआत भी होगी। योग महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में किया जाएगा, जहां सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक सामूहिक योग अभ्यास (कॉमन योग प्रोटोकॉल) का प्रदर्शन होगा। इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय आयुष, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रताप राव यादव करेंगे।
आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव मोनालिसा दास ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, पुरी के सांसद संबित पात्र, ओडिशा विधानसभा के विधायक अनंत नारायण जेना, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव मोनालिसा दास समेत कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। उन्होंने इस अवसर पर सामान्य योग प्रोटोकॉल के महत्व पर प्रकाश डाला, जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रमुख गतिविधियों में से एक है। यह प्रोटोकॉल 22 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है। उन्होंने पिछले साल ब्रेल संस्करण की शुरुआत का उल्लेख किया, जिससे इस कार्यक्रम को और अधिक समावेशी बनाया गया।
आईडीवाई में 24 करोड़ से अधिक सक्रिय भागीदारी
उन्होंने कहा कि अब तक 24 करोड़ से अधिक लोग आईडीवाई में सक्रिय रूप से भाग ले चुके हैं और हर साल इसमें भागीदारी की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस वर्ष भी नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है और योग के परिवर्तनकारी प्रभाव को और अधिक फैलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
अगले 75 दिनों में होंगे कई प्रमुख कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण की तैयारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनेगा। अगले 75 दिनों के दौरान मंत्रालय द्वारा कई प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें योग संगम, योग बंधन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुंभ और समयोगम शामिल हैं। इसके अलावा, देशभर में अन्य प्रभावी पहलों का आयोजन किया जाएगा ताकि इस काउंटडाउन को और मजबूत किया जा सके।
उत्सव को स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक जन आंदोलन में बदलना है
उन्होने बताया कि आयुष मंत्रालय का उद्देश्य इस 75-दिनीय उत्सव को “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक जन आंदोलन” में बदलना है। साथ ही आईडीवाई की ओर बढ़ते हुए 50वें और 25वें दिन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो वैश्विक योग आंदोलन को उत्प्रेरित करने के लिए प्रेरित करेंगे।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 2014 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त की गई। योग को विश्वभर में पहचान मिलना हमारे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है और इसे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जन आंदोलन में परिवर्तित करना 75 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
50 और 25 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम भी होंगे
इसके अलावा, 50 और 25 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो योग दिवस के प्रति जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देंगे।

Share this news

About desk

Check Also

वक्फ बिल विवाद पर डैमेज कंट्रोल में जुटे नवीन

 मुस्लिम प्रतिनिधियों से मुलाकात कर दिया कार्रवाई का आश्वासन  कहा-जो जरूरी होगा, किया जाएगा  नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *