Home / Odisha / आयुष्मान भारत योजना 11 अप्रैल को होगी शुरू

आयुष्मान भारत योजना 11 अप्रैल को होगी शुरू

  • कटक के बालीयात्रा मैदान में होगा कार्यक्रम

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

  • स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

भुवनेश्वर। ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 11 अप्रैल को कटक के बालियात्रा मैदान से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दी।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है।

राज्य सरकार की तैयारियां पूरी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि यह योजना ओडिशा की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था में एक नया अध्याय जोड़ेगी। बालियात्रा मैदान जैसे ऐतिहासिक और जनसंपर्क वाले स्थान से इसका शुभारंभ करना न केवल प्रतीकात्मक है, बल्कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक निर्णय भी है।

3.52 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पहले ही घोषणा की थी कि इस योजना के तहत ओडिशा के 3 करोड़ 52 लाख लोगों को मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। यह लाभ राज्य के हर जिले तक पहुंचेगा और गरीब परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।

देशभर के 29,000 अस्पतालों में इलाज

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के 29,000 से अधिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे ओडिशा के लोगों को बिना किसी आर्थिक बोझ के न केवल राज्य में, बल्कि देश के किसी भी कोने में गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा यूनिवर्सिटी संशोधन कानून का शैक्षिक महासंघ ने स्वागत किया

 विश्वविद्यालयों को खोई हुई स्वायत्तता पुनः प्राप्त होगी – डॉ नारायण मोहंती भुवनेश्वर। राज्य विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *