भुवनेश्वर। रुकुणा रथयात्रा के अवसर पर भुवनेश्वर के मुक्तिेश्वर मंदिर परिसर स्थित पवित्र मरीची कुंड से जल की मटकी शुक्रवार रात को ऐसे दंपत्तियों के बीच नीलाम की गई, जिनके बच्चे नहीं हैं।
इस साल, पहले मटकी के जल के लिए सबसे ऊंची बोली 21,000 रुपये के साथ जितेन्द्र महाराणा और ज्योत्सना महाराणा ने लगाई, जो कटक के दामोदरपुर के निवासी हैं।
उल्लेखनीय है कि मरीची कुंड के पवित्र जल की नीलामी मुक्तिेश्वर मंदिर में एक पुरानी परंपरा है, जो स्थानीय किंवदंतियों से जुड़ी हुई है। यह जल बिना बच्चे वाले दंपत्तियों के लिए विशेष महत्व रखता है और माना जाता है कि यह संतान प्राप्ति में मदद कर सकता है। इसलिए इस परंपरा में भाग लेने के लिए क्षेत्र भर से परिवारों की भीड़ लगती है।
मरीची कुंड से जल निकालने की यह प्रक्रिया आशोकाष्टमी की पूर्व संध्या पर होती है, जो भगवान लिंगराज की रथयात्रा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह धार्मिक अभ्यास उत्सव के आध्यात्मिक माहौल में गहराई से समाहित होता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
