भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबू जगजीवन राम जी ने जीवनभर दलितों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। वे एक ऐसे जननेता थे, जिन्होंने न केवल समाज में बदलाव की पहल की, बल्कि संविधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का कार्य किया। उनका संघर्ष आज भी हमें समानता, समर्पण और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
