-
कहा-बीजद अब बीजू बाबू की पार्टी नहीं रही
जयपुर। ओडिशा की सियासत में कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने बड़ा धमाका करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) पर आंतरिक कलह, नेतृत्व संकट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 2000 से चले आ रहे गुप्त गठबंधन का गंभीर आरोप लगाया है।
जयपुर से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वाहिनीपति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजद अब दो गुटों में बंट चुकी है, एक जो बीजू पटनायक की विचारधारा को मानता है और दूसरा जो नौकरशाह से नेता बने वी. कार्तिकेयन पांडियन के इशारे पर चलता है।
उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी किसी विचारधारा पर नहीं, बल्कि एक व्यक्ति की निजी महत्वाकांक्षा पर चल रही है। बीजद पंडियन की जेब में बंद है।
नकली विरोध, असली गठजोड़
वाहिनीपति ने कहा कि बीजद और भाजपा का गठजोड़ नया नहीं, बल्कि 2000 से चला आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद दिखावे के लिए भाजपा का विरोध करती है, लेकिन संसद में हर बार उसका साथ देती है। यह विरोध सिर्फ ओडिशा की जनता को भ्रमित करने का नाटक है।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में भाजपा को समर्थन देना बीजद की मजबूरी है, मोहब्बत नहीं। यह डर की राजनीति है, विचारधारा की नहीं।
बीजद का अंत नजदीक
वाहिनीपति ने भविष्यवाणी की कि बीजद का राजनीतिक वर्चस्व अब अंतिम दौर में है। जिस पार्टी के नेता ही पार्टी के खिलाफ बोलने लगे हैं, उसका अंत तय है। बीजद की अंदरूनी हालत बेहद कमजोर है।
बीजद और भाजपा की चुप्पी
कांग्रेस विधायक के इस तीखे बयान पर अब तक न तो बीजद और न ही भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। गौरतलब है कि बीजद फिलहाल वक्फ बिल में अपने रुख को लेकर विवादों में घिरी है और पार्टी के ही कई वरिष्ठ नेता सांसद सस्मित पात्र के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। ऐसे में वाहिनीपति का बयान सियासी हलचल को और तेज कर सकता है।