Home / Odisha / बिजली की चपेट में आया नीलचक्र, श्रीमंदिर को क्षति नहीं

बिजली की चपेट में आया नीलचक्र, श्रीमंदिर को क्षति नहीं

  •  महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के मंदिर पर झंडा उखड़ा

  •  नये झंडा लगाया गया

प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी मानसून के असर कारण हो रही भारी बारिश के बीच बिजली की चपेट में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर का नीलचक्र आ गया, लेकिन श्रीमंदिर की संरचना को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है. बिजली गिरने से नीलचक्र में लगा बांस उखड़ गया और झंडा नीचे गिर गया. हालांकि उसी समय नीलचक्र में छोटा झंडे बचने के कारण महाप्रभु श्री जगन्नाथ की नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ा है. बताया जाता है कि बिजली की गरज की आवाज इतनी तेज थी कि मंदिर के आसपास के लोग भी डर गये.

नीलचक्र पर लगाया गया नया झंडा.

हालांकि पुरातत्व विभाग की ओर से अर्थिंग लगाये जाने के कारण बिजली से श्रीमंदिर को कुछ क्षति नहीं पहुंचा है. लोगों ने कहा कि यदि यह अर्थिंग नहीं होती तो यह संभव था कि श्रीमंदिर की सरंचना को नुकसान पहुंचता.
इधर, इस घटना को लेकर लोग अपने-अपने नजरिये से देख रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह सब कुछ अनहोनी का संकेत है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि श्रीमंदिर को क्षति नहीं पहुंचना एक सकारात्मक संकेत भी है.

 

नीलचक्र पर लगाया गया नया झंडा.

लोगों का कहना है कि यह महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के ताकत का ही प्रभाव है कि बिजली मंदिर की सरंचना को छू भी नहीं पायी. उन्होंने कहा कि एक यह भी संकेत मिला कि महाप्रभु की रथयात्रा निकलेगी, क्योंकि इतनी बड़ी बिजली को निष्क्रिय कर महाप्रभु ने संकेत दिया है कि कोई विपदा नहीं आ सकती है. हालांकि जो लोग इसके विपरीत सोच रहे हैं, उनका मानना है कि कुछ अनहोनी की संभावना के दौरान ही इस तरह की घटनाएं होती हैं. हाल ही में दो बार बाज को भी नीलचक्र पर बैठे हुए देखा गया था.

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *