भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के खंडगिरि हिंदू बुद्धिजीवी मिलन और आईएमसीटी के संयुक्त तत्वावधान में में स्थानीय धर्मबिहार सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय परंपरा और हिंदू संस्कृति पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में खंडगिरि क्षेत्र के 10 स्कूलों के लगभग 300 छात्र – छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खेलकूद में 100 मीटर दौड़, धनुष-तीर, पिरामिड, पूची, और रंगोली जैसी गतिविधियों में लगभग 200 छात्र छात्रओं ने भाग लिया। वहीं, बौद्धिक प्रतियोगिता में लेखन, वक्तृत्व, प्रश्न-उत्तर (क्विज़), चित्रांकन, वेद मंत्र और गीता श्लोक उच्चारण तथा देशभक्ति गीत में लगभग 100 छात्र छात्रओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत में ‘पंच प्रण से परम वैभवशाली भारत’ विषय पर हिंदू बुद्धिजीवी मिलन के रमेश जेना ने उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामने अपना विचार रखा रखा। उन्होंने वर्तमान समाज में परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वदेशी से स्वावलंबी भारत, और हमारे नागरिक कर्तव्यों को आधार बनाकर छात्रों से प्रतियोगिता संबंधी प्रश्न पूछे।
रमेश जेना ने कहा कि भारतीय पारंपरिक हिंदू संस्कृति को छात्रों से जोड़ने के लिए यह प्रतियोगिता एक प्रयास है, जिसे आईएमसीटी और ओडिशा के विशेष अर्थशास्त्री नारायण चौधरी ने भी समर्थन किया।
प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित करने के लिए आगामी राम नवमी उत्सव के दौरान कोलथिया स्थित वीणापाणी स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का संचालन सुचारु रूप से करने में जूरी सदस्य के रूप में गुणनिधि बेहरा, विश्वनाथ पात्र, डॉ पद्मलोचन, अमर मिश्र, हेमंत कुमार भारिमल, केके राव, भास्कर श्रीचंदन, आरती वैशाख, स्मिता महापात्र, ममिता मिश्र, सुशमा आर्य, अनुसूया बेहरा, सुचित्रा मिश्र, सुजाता नायक, अजय महापात्र और सरोज लेंका ने सहयोग प्रदान किया।