-
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127 हो गई
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर शहर में सोमवार को पांच नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही भुवनेश्वर शहर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज पहचान किये गये पांच कोरोना पाजिटिव मरीजों में से तीन घर में संगरोध में थे, जबकि दो स्थानीय मामले हैं. दिल्ली से लौटने वाले चिंतामणिश्रर इलाके के बुद्धेश्वर मंदिर के पास से 31 साल का युवक में कोरोना पाया गया है. उसी तरह पटिया इलाके में साउदी अरब से लौटने वाले 41 साल के व्यक्ति में भी कोरोना पाया गया है. इसी तरह खंडगिरि इलाके के कोलथिया इलाके के 26 साल की महिला जो पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से लौटी थी, उनमें भी कोरोना पाया गया है. इसके इलावा नयापल्ली के बेहरासाही की 37 साल की महिला व एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली 28 साल की महिला कर्मचारी में भी कोरोना पाया गया है. भुवनेश्वर में अभी तक 127 मामले सामने आये हैं. इसमें से 71 लोग स्वस्थ हो चुके है. तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 सक्रिय मामले हैं.