-
पीएमएफबीवाई फंड्स में 5.8 लाख रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप
भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के दुर्गादेवी सहकारी समिति के प्रभारी सचिव गिरीश चंद्र बेहरा को विजिलेंस ने सरकारी धन की गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बेहरा पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 38 किसानों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि में से 5.8 लाख रुपये की राशि को ग़लत तरीके से डायवर्ट कर लिया था।
यह धोखाधड़ी 2021 से 2023 के बीच हुई थी, जिससे फसल हानि का शिकार हुए किसानों को उनका हक़ नहीं मिल पाया। ओडिशा विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप बेहरा की गिरफ्तारी हुई। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) अधिनियम, 2018 और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत विश्वास का उल्लंघन करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
