Home / Odisha / ओडिशा में पांच वर्षों में 27 हाथियों की बिजली करंट से मौत

ओडिशा में पांच वर्षों में 27 हाथियों की बिजली करंट से मौत

  • उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने राज्य विधानसभा में दी जानकारी

भुवनेश्वर। पिछले पांच वर्षों में ओडिशा में 27 हाथियों की बिजली करंट से मौत हो चुकी है, जिनमें से 17 मौतें अकेले पश्चिम ओडिशा में हुई हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने बुधवार को राज्य विधानसभा में दी।

सिंहदेव ने बीजू जनता दल के विधायक अरुण साहू के सवाल के जवाब में यह आंकड़े प्रस्तुत किए। हाथियों की बिजली करंट से मौतों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ओडिशा सरकार ने इस जोखिम को कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता फिर से व्यक्त की है। इसके तहत एक व्यापक रणनीति लागू की जा रही है, जिसमें वन्यजीवों के संवेदनशील क्षेत्रों में बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, ट्रांसमिशन लाइनों की नियमित देखभाल करना ताकि वे सुरक्षित रहें और वन तथा ऊर्जा विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना शामिल है, ताकि रियल-टाइम सूचना साझा की जा सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …