-
3.52 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा कवर
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने मंगलवार को ऐलान किया कि बहुप्रतीक्षित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना अगले दो हफ्तों में राज्य में लागू होगी। मुख्यमंत्री ने सत्यभामापुर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इस योजना के लाभ और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत ओडिशा के लगभग 3 करोड़ 52 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। पात्र लाभार्थियों को अस्पतालों में नगद रहित उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे चिकित्सा आपातकाल के समय आर्थिक बोझ कम होगा।
योजना के तहत देशभर के 29,000 से अधिक अस्पतालों में नगद रहित उपचार की सुविधा मिलेगी। यह विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण समुदायों के लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जिन्हें महंगे इलाज तक पहुंचने में कठिनाई होती है।
स्वास्थ्य सुरक्षा में बड़ा कदम
आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन से ओडिशा की स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत होगी और राज्य के लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी। योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में सुधार करना और आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
