-
गीत के दौरान बलांगीर में बीजद नेता सीट पर ही बैठे रहे
-
मुख्यमंत्री मोहन माझी के वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम में हुई घटना
बलांगीर। ओडिशा के राज्य गीत ‘बंदे उत्कल जननी’ के अपमान का एक नया मामला सामने आया है। बलांगीर जिले के देवगांव ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जे महेर राज्य गीत के दौरान बैठे रहे।
यह घटना रविवार को अंत्योदय गृह योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसका औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कलाहांडी जिले के भवानीपटना में एक विशेष समारोह में किया। देवगांव में वर्चुअल मोड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
‘जय कौशल’ के नारे से और बढ़ा विवाद
कार्यक्रम की शुरुआत में ‘बंदे उत्कल जननी’ गाया गया, जहां उपस्थित सभी लोग खड़े हो गए, लेकिन बीजद नेता जे महेर बैठे रहे और उसी समय ‘जय कौशल’ के नारे भी लगाए गए, जिससे विवाद और बढ़ गया।
जयनारायण मिश्र ने पहले किया था विरोध
इस घटना के कुछ दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्र ने संबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘बंदे उत्कल जननी’ के गायन का विरोध किया था। मिश्र का कहना था कि ‘उत्कल’ शब्द ओडिशा के तटीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि पश्चिमी जिलों सहित अन्य क्षेत्रों की उपेक्षा की गई है।
बलांगीर में पार्टी एकजुट – कलिकेश
इस घटना पर बीजद के वरिष्ठ नेता कलिकेश नारायण सिंह देव ने कहा कि बलांगीर में पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सभी नेता व कार्यकर्ता एक साथ हैं।