Home / Odisha / ओडिशा में रेल हादसे के बाद बहाली कार्य हुआ पूरा

ओडिशा में रेल हादसे के बाद बहाली कार्य हुआ पूरा

  • कटक-निर्गुंडी रेलखंड में सामान्य ट्रेन संचालन शुरू

भुवनेश्वर। ओडिशा में बेंगलुरु-गुवाहाटी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के पटरी से उतरने के बाद प्रभावित कटक-निर्गुंडी रेलखंड पर बहाली कार्य पूरा कर लिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) ने कटक-निर्गुंडी रेलखंड में ट्रेन सेवाओं को सफलतापूर्वक बहाल कर लिया है।
रविवार को बेंगलुरु-गुवाहाटी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के पटरी से उतरने के बाद रेलखंड पर सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हो गई थीं। दुर्घटना कटक-भद्रक रेलखंड के केंद्रापड़ा रोड और निर्गुंडी स्टेशनों के बीच लगभग 11:54 बजे हुई।
20 घंटे में पूरा हुआ कार्य
इकोर के समर्पित रेलकर्मियों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद रातभर कड़ी मेहनत कर पटरियों को बहाल किया। ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर बहाली कार्य की निगरानी की। सोमवार सुबह 7:15 बजे ट्रैक को ट्रेन परिचालन के लिए फिट घोषित किया गया और 7:40 बजे ओएचई (ओवरहेड उपकरण) को पूरी तरह बहाल कर दिया गया।
पहले मालगाड़ी प्रभावित स्थल से गुजरी
सोमवार की सुबह 9:30 बजे पहली मालगाड़ी प्रभावित स्थल से गुजरी। इसके बाद डाउन लाइन पर पहली यात्री ट्रेन “भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823)” सुबह 10:25 बजे गुजरी।
बताया गया है कि स्लीपर रेक, पोकलेन मशीन, टावर क्रेन और एनडीआरएफ/ओड्राफ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से युद्धस्तर पर ट्रैक को बहाल किया गया। ट्रेनों का संचालन प्रारंभिक गति सीमा (लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ शुरू किया गया। स्थिति के स्थिर होते ही गति सीमा को बढ़ाया जाएगा। दुर्घटना के कारण डाउन लाइन की 38 और अप लाइन की 17 ट्रेनों को अन्य मार्गों से चलाया गया।
यात्रियों की देखभाल पर रहा विशेष ध्यान
दुर्घटना के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। रविवार शाम तक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस चुनौतीपूर्ण बहाली कार्य में यात्रियों के सहयोग और स्थानीय प्रशासन के समर्थन की सराहना की है। कठिन परिस्थितियों में भी सेवाओं को शीघ्रता से बहाल करने में रेलवे कर्मियों की कड़ी मेहनत ने एक बार फिर उनकी समर्पण भावना को प्रदर्शित किया है।
वैकल्पिक मार्ग से चलाई गई प्रमुख ट्रेनें (31 मार्च 2025):
• 20892 ब्रह्मपुर-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस
• 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
• 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
• 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
• 18414 पुरी-पारादीप एक्सप्रेस
• 18416 पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस, आदि।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

इस सप्ताह बदलेगा मौसम, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और तूफान की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *