-
सभी के जीवन में शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य की कामनाएं की
-
कोविद नियमों के तहत उत्सव को मनाने का आह्वान
भुवनेश्वर. रज त्योहार को लेकर उपराष्ट्पति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान समेत अन्य लोगों ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. उपराष्ट्रपति ने ओड़िया भाषा में ट्वीट कर कहा कि रज पर्व की शुभेच्छा. इस तीन दिनों के ओडिशा के पर्व पर राज्य के लोग मानसून के आगमन का आनंद मनाने के साथ-साथ धरित्री माता की पूजा करते हैं. रज त्योहार सभी के जीवन में शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य भर दे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ओड़िया भाषा में ट्वीट करते हुए राज्य की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विशेष त्योहार रज पर्व के अवसर पर ओडिशावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज को आनंद, भातृत्व को ओर दृढ़ बनाये. राज्य की जनता का स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी उत्तरोत्तर उन्नति की कामना करता हूं.
राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने भी इस अवसर पर राज्य की जनता को बधाई दी. कृषि आधारित लोगों का पर्व पर उन्होंने बधाई देने के साथ-साथ कहा कि इस त्योहार का चिरंतन भाव सभी का ध्येय बने. उन्होंने कहा कि कोरोना परिस्थिति में रज का त्योहार जिन चेतना का प्रतीक है वह अभी और अधिक प्रासंगिक है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा के लोगों का पर्व रज त्योहार पर शुभेच्छा व अभिनंदन. प्रकृति, भूमि व नारी को पूजने या सम्मान प्रदान करने की यह अनन्य परंपरा है. इस बार कोविद के चलते नियमों को मानते हुए इस त्योहार को मनायें.
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा की संस्कृति, कृषि अर्थ व्यवस्था व युवा पीढ़ी के साथ जुड़ा ओडिशा का पारम्परिक लोक पर्व रज त्योहार पर सभी को शुभकामनाएं.