Sat. Apr 12th, 2025
  • कलाहांडी में अंत्योदय गृह योजना का राज्यस्तरीय शुभारंभ

  • पहले दिन 60 हजार घरों के लिए जारी किया वर्क ऑर्डर

  • प्रत्येक घर के लिए मिलेंगे 1.20 लाख रुपये

  • विभिन्न योजनाओं के तहत शौचालय, ईंधन गैस, स्वच्छ पेयजल और विद्युत कनेक्शन भी कराए जाएंगे उपलब्ध

  • 3 वर्षों में 5 लाख घर दिए जाएंगे, खर्च होगा 7,550 करोड़ रुपये।

कलाहांडी। हिन्दू नववर्ष पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 60 हजार परिवार को सौगात दिया। कलाहांडी में अंत्योदय गृह योजना का राज्यस्तरीय शुभारंभ के मौके पर पहले दिन 60 हजार घरों के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया। इसके तहत प्रत्येक घर के लिए 1.20 लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत शौचालय, ईंधन गैस, स्वच्छ पेयजल और विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 3 वर्षों में 5 लाख घर दिए जाएंगे। इस पर  7,550 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गरीब और असहाय लोगों को मिलेगा घर

आज कलाहांडी जिला मुख्यालय भवानीपाटना में अंत्योदय गृह योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि 70 दशकों से आज तक घर का टूटना गरीब और सामान्य लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। आज भी कई लोगों के सिर पर छत नहीं है। यह समस्या समाधान होगी और सभी को पक्का घर मिलेगा। अंत्योदय गृह योजना में सबसे गरीब और असहाय लोगों को घर दिया जाएगा।  अपनी भाषण में मुख्यमंत्री ने सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि, यह योजना ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक परिवार के लिए सम्मान के साथ जीने की आशा और विश्वास प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण जैसी योजनाएं प्रभावी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसिद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2018 में सभी को पक्का घर देने की घोषणा की थी और इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया था। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण जैसी योजनाएं प्रभावी हो रही हैं। इसे और अधिक मजबूत किया जा रहा है और ओडिशा में हम अंत्योदय गृह योजना की शुरुआत कर चुके हैं। इसके माध्यम से सभी के लिए घर सुनिश्चित किया जा सकेगा।

चालू वर्ष में योजना के लिए 2,600 करोड़ का बजट

उन्होंने कहा कि आज पहले दिन में अंत्योदय गृह योजना के तहत 60 हजार घरों के लिए कार्यादेश दिया गया है। आगामी 3 वर्षों में 5 लाख से अधिक घरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। चालू वर्ष के लिए इस योजना के लिए 2,600 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जबकि आगामी 3 वर्षों में इसके लिए 7,550 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

जीवनयापन के लिए मिलेंगी सभी आवश्यक सुविधाएं

उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे और इसके तहत अन्य योजनाओं का समन्वय किया जाएगा, ताकि विभिन्न आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय, उज्ज्वला योजना से रसोई गैस, जल जीवन मिशन से स्वच्छ पेयजल, सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जीवनयापन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी।

 90 से 95 दिन तक मिलेगा काम

केवल इतना ही नहीं, इस योजना में हितग्राहियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 90 से 95 दिन तक अर्धकुशल श्रमिक के रूप में पारिश्रमिक के साथ काम दिया जाएगा।

प्रभावित परिवारों को मिलेगा प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में समाज के सबसे गरीब और असहाय लोग लाभान्वित होंगे। दिव्यांग, विधवा, कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवार, शहीद परिवार, अग्निकांड के पीड़ितों, हाथियों के उपद्रव और बाढ़, तूफान जैसे प्राकृतिक आपदाओं से गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर घर मंजूर किए जाएंगे। इसके साथ ही कैंसर, कुष्ठ, किडनी रोग, लिवर सिरोसिस, थैलेसीमिया या एचआईवी  जैसी दुर्ब्याधियों से पीड़ित परिवारों और अनाथ, निराश्रितों को अंत्योदय गृह योजना के तहत तुरंत घर प्रदान किया जाएगा। जंगल अधिकार कानून हितग्राही, मुक्त मजदूर, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी इस योजना से लाभ मिल सकता है।

राज्य में वर्तमान में 23 लाख से अधिक घरों का निर्माण

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में हुई प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य में वर्तमान में 23 लाख से अधिक घरों का निर्माण हो चुका है, जबकि 4 लाख घर निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही, 24 जनवरी से सर्वे शुरू किया गया है और इसमें और 26 लाख से अधिक लोगों को घर देने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

617.51 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कलाहांडी जिले में 617.51 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। 223.66 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया गया, जबकि 393.85 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन की गई परियोजनाओं में महत्वपूर्ण जुलको इंस्ट्रीम स्टोरेज संरचना शामिल है। भवानीपाटना निर्वाचन मंडल के केसिंगा ब्लॉक में 68 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से यह परियोजना निर्माण की गई है। इससे केसिंगा ब्लॉक के लगभग 9 हजार लोगों को पीने का पानी मिलेगा और रबी फसल के लिए जल सिंचाई की सुविधा भी प्राप्त होगी।

इसके साथ ही, वृंदाबाहल में 52 करोड़ रुपये से एक ग्रिड सबस्टेशन और केवी लाइन का विकास किया गया है। इसके अलावा, कई पेयजल परियोजनाएं, शिक्षा, कल्याण मंडप, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क आदि के कई आधारभूत परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं जिले के विकास को और तेज़ी से आगे बढ़ाएंगी।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *