भुवनेश्वर। कांग्रेस पार्टी द्वारा ओडिशा विधानसभा के घेराव के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिर्ज़ा इस्लाम बेग के रूप में हुई है, जो पाहाल क्षेत्र के हरिदासपुर का निवासी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मिर्जा इस्लाम बेग को 28 मार्च को कैपिटल थाना में दर्ज केस नंबर 130 के तहत गिरफ्तार किया गया। यह मामला इंस्पेक्टर-इन-चार्ज दयानिधि नायक की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।
शिकायत में आईआईसी ने बताया कि 27 मार्च को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर, अंडे, बोतलें, ईंटें और प्लास्टिक की कुर्सियों से हमला कर कानून-व्यवस्था भंग की। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को चोटें आईं। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने गांधी मार्ग पर एक पुलिस वाहन में आग लगा दी और भारी अव्यवस्था फैला दी।
सूत्रों के अनुसार, मिर्जा इस्लाम बेग पर भुवनेश्वर अर्बन पुलिस जिला के विभिन्न थानों में कई मामले लंबित हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।