-
पीजी कोर्स के लिए आवेदन के लिए दी जाए अनुमति – विद्यार्थी परिषद
भुवनेश्वर. कटक के स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीट्यूट रिहेहिलेटेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एसवी निरतार) के अंतिम सेमिस्टर के छात्रों को प्रशासन की गलती के कारण छह माह का इंटर्नशिप की अवधि जून तक पूरी नहीं हो पायी है. इस कारण यहां पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं के भविष्य पर संकट गहरा गया है. अखिल भारतीय़ विद्यार्थी परिषद से जुड़े मेडी विजन ने मांग की है कि इन छात्र-छात्राओं को पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति प्रदान करने के बाद इंटर्नशिप की अवधि को एडजस्ट कराया जाए या फिर नया शैक्षणिक सत्र तक इंटर्नशिप को कम कर पूरा मान लिया जाए. मेडीविजन के संयोजक देवकी नंदन सेनापति ने कहा कि इस संस्थान के छात्र – छात्राओं को अंतिम सेमिस्टर के बाद छह माह का इंटर्नशिप करने का प्रावधान होता है. उनका इंटर्नशिप जून को समाप्त होने वाला था, लेकिन इस बार कोविद के कारण 23 मार्च को संस्थान के प्रमुख ने इंटर्नशीप को स्थगित करने का नोटिस थमा दी. छात्रों ने इसका विरोध किया और कहा कि सभी चिकित्सा से जुड़े संस्थान खुले हैं, ऐसे में उनका इंटर्नशिप भी जारी रहना चाहिए, लेकिन प्रशासन ने छात्रों की बातों को अनसुना कर इसे स्थगित कर दिया. पिछले दो मई को उन्हें दोबारा आने के लिए कहा गया अब वे इंटर्नशिप कर रहे हैं. मार्च 23 से दो जून के बीच के समय उपस्थिति न होने के कारण अब उन्हें पीजी में दाखिले के लिए आवेदन करने या कोई सरकारी नौकरी से बंचित होना पड़ सकता है. संस्थान के प्रमुख की गलती के कारण इन छात्र-छात्राओं का भविष्य़ खतरे में आ गया है. इस कारण इन बच्चों को पीजी कोर्स के लिए आवेदन के लिए दी जाए अनुमति दी जाए.